Click Here For MCQ

Wednesday, October 28, 2020

History Mcq

 1.Which of the following is not a correct feature of Rig-Vedic economy?

[A] Primarily pastoral economy

[B] Cultivation of multiple cereals

[C] Abundance of wage earners

[D] Sedentary agriculture society


Answer: C [ Abundance of wage earners ]

Notes:

here are no evidences of wage earners in agriculture in Rig-Vedic Economy.


2 The conversation between Nagasena and Menander-I related to Buddhism is recorded in which book?

[A] Milindapanho

[B] Panhomenanda

[C] Nagapanho

[D] Menandapanho


Answer: A [ Milindapanho ]

Notes:

Before becoming a Buddhist, Menander (an Indo-Greek king) asked Nagasena many questions relating to Buddhism.These questions and Nagasena’s answers are recorded in a form of book known as ‘Milindapanho (or The Questions of Milinda).


3.Who was the first Saka king in India?

[A] Moga

[B] Rudradaman

[C] Azes

[D] Ghatotkacha


Answer: A [ Moga ]

Notes:

An Indo-Scythian king, Moga (or Maues) was the first Saka king in India who established Saka power in Gandhara and extended supremacy over north-western India.


4.Gautma Buddha’s mother ‘Mahamaya’ belongs to which tribe?

[A] Pala

[B] Gupta

[C] Kushan

[D] Koliya


Answer: D [ Koliya ]

Notes:

Gautma Buddha’s mother ‘Mahamaya’ belonged to Koliya tribe and she married Suddhodhana, who was a king of Sakya clan. The Sakya and Koliya ruled on opposite banks of the Rohni river in current Rupendehi District of Lumbini, Nepal. Both of them were republics.


5.One of the writers of the Dharmashashtra disapproved the practice of Sati declaring it as an act of suicide. Identify him from the given options:

[A] Angiras

[B] Medhatithi

[C] Usana

[D] Visnu


Answer: B [ Medhatithi ]

Notes:

Medhatithi is one of the oldest and most famous commentators on the Manusmriti. He considered sati system identical to suicide, which was forbidden by the Vedas. One shall not die before the span of one’s life is run out.


6.Who was the founder of Chalukya Dynasty ?

[A] Vishnuvardhan

[B] Pulakesin I

[C] Kirtivarman I

[D] Pulakesin II


Answer: B [ Pulakesin I ]

Notes:

The founder of Chalukya dynasty, Pulakesin I established a small kingdom with Badami (or Vatapi) as its capital in Bijapur District, Karnataka


7.In which year, Ashoka invaded Kalinga?

[A] 261 BC

[B] 235 BC

[C] 285 BC

[D] 275 BC


Answer: A [ 261 BC ]

Notes:

The Mauryan emperor, Ashoka invaded Kalinga in 261 BC and after a fierce battle Kalinga was conquered. The 13th rock edict of Ashoka elaborates the Kalinga war.


8.Who was the Syrian ambassador in the court of Bindusara?

[A] Megasthenes

[B] Dimachos

[C] Dionysius

[D] Amitrochates


Answer: B [ Dimachos ]

Notes:

The Syrian ruler, Antiochus I sent Dimachos as an ambassador in the court of Bindusara.


9.Who among the following is known as father of Indian Pre-History?

[A] Robert Bruce foot

[B] Sir William Jones

[C] E.J.H Mackey

[D] Sir John Marshall


Answer: A [ Robert Bruce foot ]

Notes:

Robert Bruce foot was the father of Indian pre-history.


10.Which of the following ancient Tamil Kingdoms came to be known from Sangam Literature?

[A] Chola

[B] Chera

[C] Pandya

[D] All of the above


Answer: D [ All of the above ]

Notes:

The history of ancient Tamil kingdoms i.e. Cholas, Cheras and Pandyas came to be known from Sangam Literature.


11.Which Ashokan pillar edict mentions the Dhamma Mahamattas?

[A] pillar edict VII

[B] pillar edict VIII

[C] pillar edict VI

[D] pillar edict V


Answer: A [ pillar edict VII ]

Notes:

The Ashokan Pillar Edict-VII mentions the Dhamma Mahamattas. It propagated a proper courtesy to slaves and servants, obedience to parents, respectful behaviour towards Brahmans and Sharmanas and generiosty towards friends, acquaintances and relatives.


12.Purusha sukta is a part of which among the following vedas?

[A] Sam Veda

[B] Rig Veda

[C] Atharva Veda

[D] Yajur Veda


Answer: B [ Rig Veda ]

Notes:

Rig Veda Purusha sukta is the Xth mandal of the Rig Veda that explains the origin of four varnas viz. Brahmana, Kshatriya, Vaishya and Shudra.


13.The hymns of regveda were composed by ?

[A] Hotri

[B] Udgatri

[C] Adhvaryas

[D] Nakshotri


Answer: A [ Hotri ]

Notes:

Hotri For Vedic priests viz. Hotri, adhvaryu, udgatri and brahman (brahmin) participated in the shrauta rites and each of them had special attributes. Hotri was the priest chanting the hymns of Rig Veda; adhvaryu chanting the hymns of Yajur Veda; Udgatri chanting the Sama Veda hymns. Brahman priest was the most and supervisor of the entire ceremony and the one chanting the hymns of Atharva Veda.


14.Which of the following Vedanga is related to metrics?

[A] Kalpa

[B] Nirkuta

[C] Chhanda

[D] Shiksha


Answer: C [ Chhanda ]

Notes:

There are six vedangas (limbs of Vedas) evolved for the proper understanding of the Vedas. These are Siksha (phonetics), Kalpa (rituals), Vyakarna (grammar), Nirukta (etymology), Chhanda (metrics) and Jyotisha (astronomy)


15.Who wrote Mahabhashya?

[A] Panini

[B] Patanjali

[C] Kalidas

[D] Tulsidas


Answer: B [ Patanjali ]

Notes:

Mahabhashya was written by Patanjali. It is a commentary on selected rules of Sanskrit grammar from Paini’s treatise, the Ashtadhyayi and Katyayana’s Varttika.


16.Which among the following was the last ruler of Gupta empire?

[A] Vishnugupta

[B] Chandragupta II

[C] Buddhagupta

[D] Kumaragupta II


Answer: A [ Vishnugupta ]

Notes:

Vishnugupta was the last ruler of the Gupta empire. His reign lasted 10 years, from 540 to 550 CE.



17.Which among the following era is identical with Gupta era?

[A] Vikram era

[B] Vallabhi era

[C] Saka era

[D] Harsha era


Answer: B [ Vallabhi era ]

Notes:

Vallabhi era is identical with Gupta era and Vallabhi era followed Gupta era in A.D. 366.


18.In the Indus Valley civilization the Great Granary was found in which among the following sites?

[A] Mohenjodaro

[B] Harappa

[C] Surkotada

[D] Lothal


Answer: A [ Mohenjodaro ]

Notes:

Great Granary was found at Mohen-jo daro, while six small granaries were found at Harappa.


19.Acharanga Sutra is associated with which of the following religions?

[A] Jainism

[B] Buddhism

[C] Sikhism

[D] Ayyavazhi


Answer: A [ Jainism ]

Notes:

Acharanga is the first of the twelve Angas, part of the agamas (religious texts) which were compiled based on the teachings of Mahavira.


20.Who among the following legendary kings was also known as “Sarvadamana” in his childhood?

[A] Asoka

[B] Bharata

[C] Chandragupta Maurya

[D] Samudra Gupta


Answer: B [Bharata]

Notes:

Bharta was also known as was also known as “Sarvadamana” in his childhood. Sarvadamana means the subduer of all. India has been called as Bharatavarsha after him.

21.Which among the following Mahajanpada was located on the junction of two famous ancient Indian Trade routes – Uttarpatha and Dakshinpatha?

[A] Matsya

[B] Surasena

[C] Avanti

[D] Anga


Answer: B [Surasena]

Notes:

Uttarapatha and Dakshinapatha were two trade routes of ancient India. Mathura was located at the junction of these two famous trade routes. Shurasena was an ancient Yadava ruler of Mathura after whom the Surasena Kingdom or mahajanpada and the Yadava sept of Surasenas were named.


22.The Jivaka which is mentioned in Buddhist literature was one among the following?

[A] Mercchant

[B] King

[C] Physician

[D] Police


 Answer: C [Physician]

Notes:

Jivaka is the name of doctor during Buddha’s time.

Monday, October 12, 2020

pm awas

 

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना, कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा और जरूरी शर्तें?

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभालने के बाद लक्ष्य रखा कि देश के हर गरीब के पास अपना खुद का घर हो। पीएम मोदी ने इसी लक्ष्य के साथ एक सरकारी योजना की शुरुआत की, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दिया गया। इस योजना का शुभारंभ जून,2015 को हुआ। इसका उद्देश्य देश के सभी गरीबों को साल 2022 तक अपना खुद का आवास मुहैया कराना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों के निर्माण की योजना बनाई। ' बनते घर, पूरे होते सपने' स्लोगन के साथ सरकार इस योजना को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जी -जान से जुटी है। आपको आज इस योजना से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अपनी छत दिलाना है। इस योजना के तहत कमजोर वर्ग को ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें लोन चुकाने के लिए 20 वर्ष तक का लंबा वक्त मिलता है, ताकि उनपर कर्ज को बोझ न पड़े। पहले इस योजना को गरीब तबके तक सीमित रखा गया, लेकिन बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को शहरी क्षेत्रों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी शामिल कर लिया। इस योजना के शुरुआती प्रावधानों के तहत होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी, जिसके ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन सरकार ने बाद में उसे बढ़ाकर 18 लाख रुपए कर दी।

कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए। इस योजना का लाभ पाने के लिए निम्न आर्थिक वर्ग के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3.00 लाख रुपए होनी चाहिए। जबकि LIG (कम आय वर्ग) वर्ग के लिए उनकी सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए। हालांकि बाद में केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 12 और 18 लाख सालाना आमदनी वाले वर्ग के लोगों को भी इसमें शामिल कर दिया। इसके अलावा अगर किसी के पास पहले से पक्का मकान है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही आवेदक के पास पहले से किसी सरकारी स्कीम के तहत आवास ना मिला हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोन की सीमा

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप कॉमर्शियल बैंक, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों, छोटे वित्तीय बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से लोन ले सकते हैं। ये सभी वित्तिया संस्था आपको ब्याज पर तय सब्सिडी देगी। इतना ही नहीं आपको किसी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होगा।

इस योजना के तहक 6 लाख सालाना आय वर्ग के लोगों को 6 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है । सरकार इस लोन के ब्याज दर पर 6.5 फीसदी की सब्सिडी देगी।

12 लाख प्रति सालाना आया वाले लोगों को 9 लाख रुपए तक लोन मिलेगा। सरकार इस लोन के ब्याज दर पर 4 फीसदी की सब्सिडी देगी।

12 से 18 लाख सालाना आया वाले वर्ग के लिए 12 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। सरकार इस लोन के ब्याज दरों में 3 फीसदी की छूट देगी। 12 लाख रुपए पर 3 फीसदी की सब्सिडी को 20 साल में चुकाना होगा। इससे आपको 2.30 लाख रुपए की बचत होगी।

ब्याज सब्सिडी की गणना

इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी की गणना के लिए एक उदाहरण से समझते हैं। अगर किसी व्यक्ति , जिसकी सालाना आय 6 लाख रुपए हैं और उसने 6 लाख रुपए लोन दिया है उसे इस लोन की रकम पर 6.5 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। यानी लोन की रकम 6 लाख रुपए, ब्याद दर 9 प्रतिशत, इस हिसाब से उसकी मासिक किस्त 5398 रुपए होगी। ऐसे में वो 20 साल में कुल 6.95 लाख रुपए ब्याज चुकाता है। अब सब्सिडी के हिसाब से एनपीवी 2,67,000 रुपए होगी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बाद ये लोन वास्तव में 3.33 लाख रुपये हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको ब्याज पर 6.5 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की ओर से मिलती है। यानी आपको ब्याज में बचत होती है और आपकी मासिक क़िस्त: 2,996 रुपए रह जाती है। ऐसे में आप 20 सालों में 3.86 लाख रुपए ब्याज चुकाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी कार्पेट एरिया

हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कार्पेट एरिया में बढ़ोतरी कर दी है। कार्पेट एरिया का मतलब है दीवारों की मोटाई को छोड़कर जितने भाग में आप दरी बिछा सकते हैं।कार्पेट एरिया के साथ-साथ घर का क्षेत्रफल भी हर कैटिगरी के आवेदकों के लिए तय है। जैसे MIG I के लोगों के लिए कार्पेट एरिया पहले 90 वर्ग मीटर था, जिसे बढ़ा कर 120 वर्ग मीटर कर दिया गया। वहीं MIG-II के लिए पहले 110 वर्ग मीटर था, जिसे बढ़ा कर 150 वर्ग मीटर कर दिया गया।

कहां करें आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अधिकृत बैंकों से फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप http://pmaymis.gov.in/ लिंक पर जाकर योजना के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप https://hudco.org/writereaddata/PMAY.pdf पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पेज 29 पर आपको पीएम आवास योजना का फॉर्म मिल जाएगा।

क्या है आवेदन का तरीका

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए http://pmaymis.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर सिटीजन एसेसमेंट के बेनिफिन अंडर-3 कंपोनेंट पर क्लिक करें।

नई विंडो खुलने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें।

ऑनलाइन फॉर्म खुलने के बाद फॉर्म को अच्छे से पढ़ें और सारी जानकारी सही-सही भरें।

पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार री-चेक करें।

फिर कैप्चै वर्ड टाइप करें और फॉर्म सेव कर दें।

ऑनलाइन आवेदन की फीस 25 रुपए है, जिसे आप ऑनलाइन मोड से चुका सकते हैं। इसके भरने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

दोस्तों आज हम आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में बता रहे हैं की स्वामित्व योजना 2020 क्या है इसके लाभ पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। जैसे कि आप लोग जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजीटल इंडिया का सपना देखा है और वह समय समय पर  इसी सपनों को पूरा करने के लिए किसी ने कैसी ऑनलाइन योजना की शुरुआत करते रहते हैं। देश की उन्नति करना चाहते हैं इसी डिजिटल इंडिया को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी रहेगी और इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे पंचायती राज मंत्रालय ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है |

स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भू मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत सम्पति कार्ड वितरित करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग एक लाख प्रॉपटी धारको के मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस के माध्यम से एक लिंक भेजा जायेगा। जिसके माध्यम से देश के प्रॉपटी धारक अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंगी । गांव के लोगों को इस योजना के माध्यम से अब बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी। सूत्रों के अनुसार 11 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हरियाणा के 221, उत्तर प्रदेश के 346, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांवों के नागरिकों को आबादी की जमीन के मालिकाना हक के कागज सौंपेगे।

इस योजना के माध्यम से लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रखा जा सकेगा। स्वामित्व योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा गांव की जमीन की आबादी का रिकॉर्ड एकत्रित करना शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ विवादित जमीनों के मामले के निपटारे के लिए डिजिटल अरेंजमेंट भी राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया है।

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि अब तक सरकार के पास गांव की आबादी की जमीन का कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामित्व योजना आरंभ की थी। अब इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर 2020 को देश 763 गांवों के 1.32 लोगों को आबादी की जमीन का मालिकाना हक के कागज सौंपेंगे। इस योजना के माध्यम से गांव की जमीन पर चले आ रहे विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। 11 अक्टूबर 2020 को सरकार द्वारा मालिकाना हक के कागजों के साथ साथ डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड भी गांव के निवासियों को प्रदान किए जाएंगे।

पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग होने का प्रावधान भी रखा गया है। और उसकी जमीन से संबंधित ई-पोर्टल उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में स्वामित्व  योजना सन 2020 के आधार पर ही पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और उसमें पुरस्कार देने की घोषणा भी की जाएगी। यह पोर्टल ग्राम पंचायत के विकास के लिए और विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की काफी मदद करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस संकट के बीच में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया और इस योजना की शुरुआत भी की वैसे तो 24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किसानों को संबोधित किया इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 10 जिलों का चयन किया है शेष जिलों का चयन आगामी वर्षों में किया जाएगा।जिसमें ग्रामीणों को एक सर्वेक्षण के बाद सरकार द्वारा योजना का लाभ मिल सकेगा | इस योजना के ज़रिये ग्रामीणों को जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आसानी से बैंक ऋण प्राप्त कर सकें।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह पहली बार है जब गांवों में आवासीय भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है और एक रिकॉर्ड कायम है | यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ किया जा रहा है।
पीएम स्वामित्व योजना का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि करीब 5 साल पहले देश की 100 ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जोड़ी गई थी लेकिन आज के दौर में 125000 से भी अधिक ग्राम पंचायत इंटरनेट का लाभ उठा रही हैं। इस योजना की मदद से सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव तक आसानी से पहुँचती है और सहायता पहुंचने में तेजी आएगी अब गांव के लोग भी शहर के लोगों के तरह अपने मकानों पर होम लोन और खेतों पर भी लोन ले सकते हैं गांवों में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के द्वारा की जाएगी देश के लगभग 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और सन 2024 तक इसको देश के हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। और इसके अलावा

  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है।
  • इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।
  • भूमि के सत्यापन प्रक्रिया मैं तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी।
  • ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया है।

स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक प्रॉपटी धारक सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सम्पति कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए तरीके से प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • इस योजना के अंतर्गत पीएम मोदी के बटन दबाते ही देशभर के करीब एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक SMS जाएगा। इसके बाद आपको इस एसएमएस को ओपन करना होगा।
  • एसएमएस को ओपन करने के बाद आपको इसमें एक लिंक दिखाई देगा। फिर आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इसके बाद सभी राज्‍य सरकारें अपने राज्य के प्रॉपटी धारको को सम्पति कार्ड बांटेंगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

प्रधानमंत्री स्वामित्व 2020 में आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेंगे।

  • सके लिए आवेदक को सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसमें आपसे मुतालिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
  • अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।

Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको स्वामित्व योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी egramswaraj@gov.in है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह आप प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके द्वारा ग्रामीण युवा जो बेरोजगार हैं उन्हें ऋण देने का प्रावधान भी प्रधानमंत्री  स्वामित्व योजना के अंतर्गत रखा गया है। इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायतों में होने वाली धांधली जमीनों पर कब्जा और भूमाफिया ऊपर लगाम लगेगी ग्राम स्वराज पोर्टल की सहायता से ग्रामीण लोग अपनी जमीनों से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे।


Friday, October 9, 2020

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के 2 आसान तरीके हिंदी में!

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के 2 आसान तरीके हिंदी में!


अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आपको जल्द ही Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna चाहिए। भारत सरकार के नियम के अनुसार उन व्यक्तियों को जिनके पास पैन कार्ड है, उन्हें Pan Card Ko Aadhar Card Se Jodna अनिवार्य है। यदि आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड स्वीकार नहीं किया जायेगा और वह किसी काम का नही रहेगा।

आधार को पैन से जोड़ना अनिवार्य हो गया है क्योंकि यदि आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ जोड़ा नहीं है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते। साथ ही, अगर आप 50,000 रुपये से अधिक का बैंकिंग लेन-देन करना चाहते है, तो आपको अपना पैन और आधार लिंक करवाना होगा।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और यदि आपको Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna Hai तो सरकार ने इसके लिए कई तरीके प्रदान किए है, जिनके बारे में आप आगे जान सकते है। पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है।

सबसे पहले Income Tax Department (आयकर विभाग ) की e-Filing Website www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में “Link Aadhaar” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।

विंडो ओपन होने के बाद इसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसे लिखना है।

अगले विकल्प में आपको “I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card” का विकल्प दिखाई देगा, अगर आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी Date Of Birth लिखी है तो इस पर Tick ना करे और अगर सिर्फ Birth Year लिखा हुआ है तो इस ऑप्शन को Tick कर दें।

नाम लिखने के बाद अब कैप्चा कोड को भर दे , अगर आपने कैप्चा कोड का ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो OTP को ना लिखे आप Captcha Code या OTP में से किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकते है

अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP लिंक आएगी जिसे OTP बॉक्स में लिखे इसके बाद “Link Aadhar” पर क्लिक करे, क्लिक करते ही पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

यदि आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है SMS के द्वारा तो इसके लिए निचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

सबसे पहले आपको इस फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करना है। UIDPAN<12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN>

मैसेज टाइप करने के बाद इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेज दे।

यदि आपका आधार नंबर 98*********12 है और आपका पैन नंबर AB******4F है, तो आपको UIDPAN 98********12 AB******4F टाइप करना होगा और 567674 या 56161 पर संदेश भेजना होगा।

देखा आपने कितना आसान था Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karne Ka Tarika, उम्मीद करते है कि आप सिख गये होंगे की Pan Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Karte Hain, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने कुछ परेशानियों को देखते हुए ही Pan Card Link Aadhar की एक नई लिंक को इसमें जोड़ा है, जिसकी वजह से आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

यदि आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने में परेशानी या इससे संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है Pan Card Ko Aadhar Se Link Karne Ka Asan Tarika अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले ताकि दूसरे लोग भी यह जानकारी प्राप्त कर सके, धन्यवाद!

driving licence

 

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है और इसे बनाने में कितना पैसा लगता है?

जब किसी नवयुवक की उम्र 18 साल हो जाती है तो उसे एक लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जिसके बिना वो वाहन नहीं चला सकता है इसीलिए उसे ये जानने की उत्सुकता होती है की ड्राइविंग लाइसेंस क्या है  और इसे बनाने में कितना पैसा लगता है?

मुझे नहीं लगता है की आपको ये बताने की जरुरत है एक ड्राइविंग लाइसेंस क्यूँ जरुरी होता है. लगभग हर कोई जनता है की किसी भी तरह की two wheeler और four wheeler गाडी चलाने के  लिए लाइसेंस की जरुरत होती है.

किसी भी युवा को बाइक चलाने का बहुत शौक होता है और उन्हें इंतज़ार होता है की वो भी इस लायक हो जाये की बाइक रोड में चला सके. अब यहाँ सबसे जरुरी बात जो लोग जानना चाहते हैं वो ये है की आखिर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए?

जो भी लोग ड्राइविंग लाइसेंस लेने के योग्य हो चुके हैं उन्हें यह जानने की काफी ज्यादा इच्छा होती है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते कैसे हैं तो इस पोस्ट में हम इन चीजों के बारे में चर्चा करेंगे और यह भी जानेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने तरह के होते हैं और कब-कब किन का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा एक ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर में क्या-क्या होता है. ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है यह सारी बातें जानने के पहले हम लोग यह जान लेते हैं ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है 

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है – 

हमारे देश भारत में ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी डॉक्यूमेंट होता है जो प्रमाणित करता है कि इसको रखने वाला कई तरह के मोटर हाईवे और दूसरे अन्य सड़कों पर चला सकता है जो कि आम लोगों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.

भारत के सभी अलग-अलग राज्यों में Regional Transport Authority/ Regional Transport Office इस काम को संचालित करती है.  RTO ही योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस इशू करके देती है.

जिसके लिए वो ड्राइविंग टेस्ट लेती है और इस टेस्ट में जो पास होता है उनके लिए ये संस्था ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर उन्हें प्रदान कर देती है. मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत हर उस व्यक्ति को होती है जो हाईवे या किसी भी अन्य सड़क पर गाड़ी चलाता है.

आज के समय में अगर हम देखें तो इसका काफी महत्वपूर्ण होता है और यह हमारे कई कार्यो में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सबसे पहला तो यह हमें गाड़ी चलाने के लिए अनुमति देता है.

इसके साथ ही यह एक तरीके का हमारा प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी के तौर पर भी काम आ जाता है यानी कि इस को हम पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.

जैसे कि मान लीजिए हमें बैंक में अकाउंट खोलना हो या फिर हमें किसी मोबाइल कनेक्शन या फिर किसी अन्य प्रकार के सेवा लेनी हो. यह कई जगह पर हमारे पहचान पत्र के रूप में काम आ जाता है.

लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए?

अगर आप चाहते हैं की ड्राइविंग लाइसेंस बनने और उसे प्राप्त करने में आपको ज्यादा समय ना लगे तो आप को नीचे बताये गए जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ही लाइसेंस अप्लाई करना होगा. आप ये सुनिश्चित कर लें की नीचे बताये गए डाक्यूमेंट्स में से ही कोई डॉक्यूमेंट आपके पास हों.

DL के लिए जरुरी प्रूफ ऑफ़ एड्रेस

स्थायी पता के लिए इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट (Proof of address):

  1. आधार कार्ड
  2. अपने घर का दस्तावेज़
  3. पासपोर्ट
  4. राशन कार्ड
  5. वोटर आईडी
  6. बिजली बिल

वर्तमान पता के लिए इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट (Proof of correspondance address):

  1. बिजली बिल के साथ घर का रेंट एग्रीमेंट
  2. LPG बिल के साथ घर का रेंट एग्रीमेंट

उम्र प्रमाण (Age Proof)

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card) (बायोमेट्रिक प्रमाण लिया जाता है)
  2. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  3. TC (Transfer certificate) जिसमे जन्मतिथि उपलब्ध हो.
  4. दसवीं क्लास का मार्कशीट (Marksheet of 10th)
  5. CGHS कार्ड
  6. पैन कार्ड (PAN Card)
  7. पासपोर्ट

इसके अलावा आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए जो हाल ही में लिया गया हो. इसके अलावा खुद का पता लिखा हुआ खाली रजिस्टर्ड लिफाफा. फिजिकल फिटनेस का सेल्फ डिक्लेरेशन प्रमाण

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गाडी चलाने के लिए भारत सरकार द्वारा इशू किया गया इफेक्टिव ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है.

यहाँ इफेक्टिव कहने का मतलब ये है की व्यक्ति को उसी वाहन के केटेगरी के अनुसार ही लाइसेंस मिल गया हो जिसे वो चला रहा है.

RTO कार्यालयों द्वारा अलग अलग प्रकार के लाइसेंस जरी किये जाते हैं. हम यहाँ उन अलग अलग के प्रकार के बारे में चर्चा करेंगे.

Learner Driving License

ये एक temporary लाइसेंस होता है जो इशू करने के बाद से 6 महीने तक ही valid होता है. ये मूल रूप से ड्राइविंग सिखने के लिए जरी किया जाता है.

Permanent Driving License

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस उनलोगों को जारी किया जाता है जो learner लाइसेंस जारी करने के 30 दिनों के बाद इसके योग्य हो जाते हैं.

इसका मतलब ये है की वो learner लाइसेंस जारी होने के बाद से 180 दिनों के भीतर वो permanent लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जिसे भी permanent लाइसेंस मिलता है उसे व्हीकल सिस्टम, ड्राइविंग, यातायात के नियम और शर्तों की भी जानकारी होनी चाहिए.

Duplicate Driving License

Original लाइसेंस के खो जाने, चोरी हो जाने या फिर ख़राब हो जाने के मामले में डुप्लीकेट लाइसेंस जरी किया जाता है.

इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपके पास ओरिजिनल लाइसेंस के खो जाने का FIR, RTA ऑफिस से चालान क्लीयरेंस रिपोर्ट, (अगर लाइसेंस का वाणिज्यिक रिन्यूअल करना है) और LLD के रूप में एक एप्लीकेशन का होना जरुरी है. साथ ही इन सभी को आधिकारिक वेरिफिकेशन भी जरुरी है.

डुप्लीकेट लाइसेंस में ओरिजिनल लाइसेंस में दी हुई वैधता ही शामिल रहेगी. यदि लाइसेंस खो जाता है या फिर expire हो जाता है तो इसके लिए परिवहन विभाग के हेड क्वार्टर से अनुमति की आवश्यकता होती है.

ये निर्देश दिया जाता है की आप अपने ओरिजिनल लाइसेंस की फोटोकॉपी या फिर लाइसेंस के विवरण को जरुर रखें ताकि इसे जरी करने वाले issuing authority को रिकॉर्ड से पता लगाने में आसानी होती है.

International Driving License

गाड़ियों के लिए लाइसेंस प्रदान करने वाली अथॉरिटी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाती हैं. इस लाइसेंस की वैलिडिटी सिर्फ 1 साल की होती है.

देश का दौरा करने वाले व्यक्ति को 1 साल की अवधि के भीतर वहां से लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है. ऐड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र के अलावा आवेदन करने के समय एक वैलिड पासपोर्ट और वैलिड वीजा का होना भी जरूरी है.

Motor Cycle/ Two wheeler License

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बाइक, स्कूटर और मोपेड जैसे दो पहिया वाहनों की ड्राइविंग की अनुमति के लिए टू व्हीलर लाइसेंस जारी किया जाता है.

Light Motor Vehicle License 

लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस को हल्के वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा, मोटर कार, टैक्सी, जीप और बाकी तीन पहिया डिलीवरी वाहनों की ड्राइविंग के लिए जारी किया जाता है.

Heavy Motor Vehicle License

भारी मोटर सेंस, बस, टूरिस्ट कोच, क्रेन, मालगाड़ी आदि जैसे हेवी व्हीकल्स को चलाने के लिए जारी किया जाता है. HMV डांस वाला आदमी हल्के वाहन भी चला सकता है, लेकिन लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस के लिए हेवी व्हीकल चलाने की अनुमति नहीं देता है.

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए

जब इंटरनेट का जमाना नहीं था उस वक्त ड्राइविंग लाइसेंस काफी कठिन काम हुआ करता था लेकिन अब जब से ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से इसे बनवाने काफी आसान हो चुका है.

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सारथी वेबसाइट में जाना है और वहां पर नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना है. ऐसे तो आपको समझ में नहीं आएगा तो चलिए हम इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप देखते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यहां पर हम New Learner License के आवेदन की प्रोसेस को बताने जा रहे हैं.

  • इसके लिए आपको parivahan sarthi वेबसाइट में जाना होगा और आपको अपने राज्य का चुनाव करना है. जिसके बाद आप अगले पेज में चले जाएंगे.
  • यहां पर आपको Apply Online में जाकर New Learners License पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने जो भी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं इसकी जानकारी यहां पर दी गई होगी. अब यहां पर Continue पर क्लिक करके आगे बढ़े.
  • अब आपको अगले पेज में ले जाया जाएगा जहां आपको अपना राज्य, आरटीओ ऑफिस, पिन कोड, आधार नंबर, आपका नाम, जन्मतिथि और बाकी सभी डिटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको पूरा भर लेना है और सबमिट कर देना.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर में SMS के रूप में एक Application number दे दिया जाएगा इसे आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका लाइसेंस अभी तैयार हुआ है या नहीं हुआ है.

लाइसेंस बनाने में कितना पैसा लगता है

कई लोगों को लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के पहले कुछ बातों का टेंशन लगा होता है जिन में एक ये है की आखिर लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है. इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे.

License के प्रकारफीस रूपये में
Learners License200
Learners License renewal200
Driving License Fee200
Driver License test300
Driving license renewal200
Issue and renewal of driving license school10,000
International Driving license1000
Issue of renewed driving license200
Issue of duplicate license for driving school5000
Appeal fee against RTO500

संक्षेप में

लगभग हर इन्सान ड्राइविंग का शौक़ीन होता है लेकिन जिन्हें शौक नहीं होता है वो भी गाडी चलाना सीखना पड़ता है क्यूंकि हर इन्सान को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है. घर के कई काम को करने के लिए ये काफी जरुरी है. यही वजह है की हर कोई जानना चाहता है की इसे बनाने में कितना पैसा लगता है और इसके लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए.

आज के पोस्ट में हमने जाना की ड्राइविंग लाइसेंस क्या है (What is driving license in hindi). इसके अलावा हमने ये भी जाना की ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए? इसका होना उस हर इंसान के लिए जरुरी है जो two wheeler या फिर four wheeler चलाना चाहता है.

इसके बिना सड़क में जाकर वाहन की ड्राइविंग नहीं की जा सकती है क्यूंकि ये एक बहुत बड़ा कानूनन अपराध कहलाता है और इसके लिए जुरमाना और सजा भी हो सकती है. इसीलिए इसका ज्ञान होना driving licence information in hindi काफी जरुरी है. तो अगर आपको ये पोस्ट अच लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम में अधिक से अधिक शेयर करें.

uan

 नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए EPF यानी भविष्य निधि बेहद अहम फंड है। अधिकतर जानकारों यही सलाह देते हैं कि EPF में जमा पैसा रिटायरमेंट तक न निकाला जाए। हर नौकरी करने वाले व्यक्ति के वेतन से PF की एक तय राशि कटती है। आपके PF में कितना बैलेंस है इसकी जानकारी के लिए आपको हर बार कंपनी के HR के पास जाना पड़ता है लेकिन अब ये झंझट खत्म हो गई है। हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप बताएंगे जिससे आप अपना EPF बैलेंस घर बैठे ही पता कर लेंगे। इसके जरिए आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी कि आपके पीएफ अकाउंट में लगातार पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं।

ऑनलाइन चेक करें EPF

आपके भविष्य निधि खाते यानि PF में कितनी रकम जमा है, इसकी जानकारी के लिए EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना जरूरी है। EPFO ने 2014 में UAN शुरू किया था ताकि इसके जरिए आप अपने खाते की ऑनलाइन जानकारी ले सकें। इस नंबर के जरिए साइट पर रजिस्टर हों, खाते की पासबुक देखें और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर लें। यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी ओर से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया।

अपनी डिटेल अपडेट करें

इसके अलावा, आप यहीं से अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, केवाईसी (नो योर कस्टमर) डीटेल भी अपडेट कर सकते हैं। इस इंटरफेस का इस्तेमाल करने के लिए बेहद जरूरी है कि आपके पास UAN नंबर हो। अपना UAN अकाउंट एक्टिवेट करिए और पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद EPF पासबुक डाउनलोड करिए या अन्य जरूरी अपडेशन कर लीजिए।

बिना UAN के भी चेक कर सकते हैं EPF बैलेंस

अगर आपके पास UAN नहीं है तो भी आप अपना EPF चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका EPF खाता संख्या क्या है। यह खाता संख्या आपको अपनी पे-स्लिप (सैलरी की रसीद) पर लिखी हुई मिल जाएगी। साइट पर जाकर अपना राज्य चुनें और फिर रीजनल ऑफिस चुनें। ये डीटेल वहां टाइप करने के बाद आपके पास EPF बैलेंस से संबंधित SMS आ जाएगा।

SMS सेवा

अगर आपको ऑनलाइन EPF बैलेंस पता करने में परेशानी हो रही है तो आप SMS के जरिए भी अपना EPF पता कर सकते हैं। EPFO SMS सेवा के जरिए भी आपको आपके भविष्य निधि खाते में मौजूद राशि के बाबत जानकारी देता है। 07738299899 नंबर पर SMS करिए। वैसे यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिन्होंने UAN एक्टिवेट करवाया हुआ है।

कैसे भेजे SMS

SMS भेजते समय मेसेज बॉक्स में लिखें EPFOHO UAN,इसके आगे जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर लिखें, उदाहरण के लिए- EPFOHO UAN ENG लिखकर 07738299899 नंबर पर SMS भेजेंगे तो इंग्लिश में जानकारी आ जाएगी। दरअसल यह सेवा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। एसएमएस के जरिए कैसे पता करते हैं ईपीएफ बैलेंस, इसकी जानकारी आगे दी गई है।

ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्‍टीविटी नहीं है तो अपने रजिस्‍टर्ड नंबर से एक SMS भेज कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले uanmembers.epfoservices.in में जाकर आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करना होगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्‍टर कर चुके हैं तो सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। बस इस बात का ध्‍यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्‍टर किया हो उसी नंबर से एसएमएस करें।

अब क्या करें

मोबाइल से एसएमएस करने के लिए मैसेज बॉक्‍स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG (दिया गया स्‍क्रीन शॉट देखें) मैसेज टाइन करने के बाद उसे 7738299899 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में आपके नंबर पर पीएफ बैलेंस से जुड़ी सारी जानारियां आ जाएगी।

मिस्ड कॉल सेवा

EPF जानने के का ये सबसे आसान तरीका है। ना SMS, ना इंटरनेट बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFO द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्डकॉल करना होगा और आपको आपके EPF बैलेंसे की जानकारी EPFO ने बैलेंस की जानकारी के लिए 01122901406 नंबर जारी किया है जिसपर आपको सिर्फ मिस्डकॉल देना है इसके बाद आपके मोबाइल पर EPF बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

M-सेवा ऐप

आज के दौर में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन का प्रयोग कर रहा है। अगर आप भी स्मार्टफोन यूज करते हैं तो EPFO की मोबाइल ऐप M-सेवा का प्रयोग करें। इस सेवा का उपयोग करने के लिए M-सेवा एप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंस्टॉल होना चाहिए। एप पर क्लिक करके आपको अपनी डिटेल देनी होगी बाद में आपको बिना किसी झंझट के EPF बैलेंस की जानकारी मिलती रहेगी।

Thursday, October 8, 2020

aadhar card

 

जानिये आधार कार्ड कैसे बनाये:

  • आधार कार्ड नामांकन भारत के निवासियों के लिए मुफ्त और स्वैच्छिक है।
  • आप भारत में कहीं भी, किसी भी स्थान पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आधार कार्ड आवेदन कैसे दे?
    • कृपया ध्यान दें, सभी आधार कार्ड केन्द्रों में यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं है!
    • क्या आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सेवा उपलब्ध है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट!
    • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार करें और अपॉइंटमेंट तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र में जाएँ!
  • आधार कार्ड केंद्र में आधार कार्ड कैसे बनाये?
    • अगर आपका इलाका ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो आधार कार्ड बनवानेके लिए आपको शारीरिक रूप से आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा। आधार कार्ड बनवानेके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी अपने किसीभी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जा सकते है।
    • अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र!
  • आधार कार्ड बनाने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
    • आधार कार्ड बनवाने के लिए आम तौर पर १ "पहचान प्रमाण" और १ "पते का प्रमाण" की आवश्यकता होती है! आधार कार्ड के लिए लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स!
    • परिवार में अगर किसी व्यक्ति के पास आवश्यकता डाक्यूमेंट्स नहीं हो पर अगर उनका नाम परिवार पात्रता डाक्यूमेंट्स में शामिल हो तो वह आधार कर के लिए आवेदन कर सकते हैं! ऐसे में परिवार के मुखिया को सर्व प्रथम अपने "पहचान प्रमाण" और "पते का प्रमाण" डाक्यूमेंट्स के साथ आधार कार्ड का आवेदन करना होगा! इसके बाद घर का मुखिया परिवार के दूसरे सदस्य को आधार कार्ड के आवेदन के लिए परिचय दे सकता है!
    • अगर परिवार में किसी के भी पास भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप आधार कार्ड केंद्र पर उपलब्ध इंट्रोडूसर्स की मदद ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आधार कार्ड रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क करें।
  • आधार कार्ड फार्म कहाँ से ले?
    • आप आधार कार्ड केंद्र में ही आधार कार्ड फार्म प्राप्त कर सकते है, या आप ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड कर सकते है।
    • आधार कार्ड केंद्र में समय बचाने के लिए आप पहले से आधार कार्ड फार्म डाउनलोड करके भर कर तैयार रख सकते है! कृपया ध्यान दे, परिवार के हर सदस्य के लिए अपना अलग आधार कार्ड फार्म भरना होगा!
    • ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड करने के लिए और फार्म कैसे भरें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड फार्म डाउनलोड!
  • आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के तहत आपके फोटो, फिंगर प्रिंट्स और आयरिश स्कैन लिए जायेंगे!
  • अपनी दी गयी विवरण की जांच और आवश्यक सुधार आप आधार कार्ड बनाने के दौरान ही वहीँ आधार कार्ड केंद्र पर कर सकते हैं!
  • आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड की स्लिप/रसीद दी जाएगी जिसमे आवेदन क्रमांक और आपकी अन्य जानकारी होगी!
  • कृपया इस स्लिप/रसीद को संभाल कर रखें! जब आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तब आप इस स्लिप/रसीद के आवेदन क्रमांक से डुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे!
  • कृपया केवल एक बार ही आधार कार्ड के लिए आवेदन करें! दोबारा आवेदन करने पर आपको अलग आधार कार्ड क्रमांक प्राप्त नहीं होगा!
  • आपकी दी गयी जानकारी का विवरण केंद्रीय कार्यालय से जांच होगा! सफल जांच होने पर आपको सबसे पहले आपका आधार कार्ड क्रमांक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS और आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजा जायेगा और तुरंत बाद आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेजा जायेगा!
  • आधार कार्ड क्रमांक की जानकारी का SMS और ईमेल मिलने पर आप चाहें उतने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी यहाँ से प्रिंट कर सकते हैं: इ-आधार!
  • सामान्य रूप से आधार कार्ड ३० से ६० दिनों में बनकर तैयार हो जाता है! हालांकि कड़ी जांच प्रक्रिया और पहले के बनने के बाकी आवेदनों के कारन लंबा समय लग सकता है।
  • जांच प्रक्रिया के दौरान पायी गयी खामियां जहाँ तक हो सके सुधार कर ली जाती है, वरना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है और आवेदनकर्ता को डाक द्वारा फिर से आवेदन करने के लिए सुचना दी जाती है!
  • भारतीय डाक को आधार कार्ड प्रिंटिंग और आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधार कार्ड प्रिंटिंग और डाक द्वारा भेजने में ३ से ५ हफ्ते का वक़्त लग सकता है!


Wednesday, October 7, 2020

Ration card in india

राशन कार्ड क्‍या है इसके लिए कैसे आवेदन करें?

राशन कार्ड एक ऐसा महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है जिसके उपयोग से भारत के आम नागरिक उचित मूल्‍य में दुकानों या राशन डिपो से सामान खरीद सकते हैं। बता दें कि यह कार्ड राज्‍य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपने नागरिकों को जारी किया जाता है। यह एक पहचान पत्र का भी काम करता है। सामान्‍यत: सरकार राशन कार्ड को खास तौर पर APL (गरीबी रेखा से ऊपर), BPL (गरीबी रेखा से नीचे) और अन्‍त्‍योदय (सबसे गरीब परिवार के लिए) परिवार को प्रदान करती है।

तो आइए आपको राशन कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां पर बताते हैं:

राशन कार्ड का उपयोग कहां-कहां होता है राशन कार्ड एक बहुत ही जरुरी आइडी प्रूफ है इसलिए इसकी आवश्‍यकता हमें कई जगह पर होती है। यहां पर आपको बता रहे हैं किस-किस जगह पर इसकी जरुरत होती है। 1. राशन की दुकान में 2. बैंक अकाउंट खोलने में 3. स्‍कूल-कॉलेज में 4. कोर्ट-कचेहरी में 5. वोटर आईडी बनवाने में 6. सिम कार्ड खरीदने में 7. पासपोर्ट बनवाने में 8. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में 9. एलपीजी कनेक्‍शन लेने में

राशन कार्ड के प्रकार राशन कार्ड 3 कैटेगरी में विभाजित है। जो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्‍य सरकार द्वारा जारी किया गया है। राज्‍य सरकार अलग-अलग परिवारों की स्थिति के अनुसार उन्‍हें यह अलग-अलग कार्ड प्रदान करती है। जैसे अंत्‍योदक- सबसे गरीब परिवार के लिए, बीपीएल (BPL)- गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए और एपीएल (APL) गरीबी रेखा के उपर वालों के लिए।

अलग-अलग कलर के राशन कार्ड राशन कार्ड अलग-अलग राज्‍यों के हिसाब से पीले, गुलाबी, हरे और सफेद आदि रंगों में बनाया जाता है। वहीं ब्‍लू राशन कार्ड कैरोसिन लेने के लिए बनता है। यह यूनिफॉर्म कलर है जो देश के सभी राज्‍यों में फॉलो किया जाता है।

राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्‍तावेज राशन कार्ड बनवाने के लिए कई सारे डॉक्‍यूमेंट्स की आवश्‍यकता होती है यहां पर हम आपको बताएंगे:-

 वोटर आईडी

 परिवार के मुखिया के 3 पासपोर्ट साइज फोटो

 एड्रेस प्रूफ 

बिजली या पानी का बिल 

आधार कार्ड की फोटोकॉपी

 पैन कार्ड की फोटो कॉपी

 अगर आप निवास का कोई प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर सकते हैं तो क्षेत्र के एफएसओ आपके पड़ोस में दो स्‍वतंत्र गवाओं से विवरण दर्ज करके पूछताछ करता है। जितने भी डॉक्‍यूमेंट्स हों उन्‍हें अटेस्‍ट करवा लें जिनसे राशन कार्ड बनने में आसानी होगी। राशन कार्ड मूल रुप से 15 से 30 दिन में मिल जाता है।

राशन कार्ड के लिए योग्‍यता 

जो भारत का नागरिक है एवं परिवार का मुखिया है या फिर मुखिया की ओर से परिवार का कोई अन्‍य व्‍यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन परिवार के किसी भी सदस्‍य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए और परिवार के सभी सदस्‍य के पहचान प्रमाण होना जरुरी है।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

 यदि आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा: सबसे पहले अपने राज्‍य के खाद्य और रसद विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट को जाना पड़ेगा। यहां पर आपको अपनी भाषा का चुना करना होगा। इसके बाद कुछ पर्सनल जानकारी जैसे डिस्ट्रिक का नाम, क्षेत्र का नाम, कस्‍बा, ग्राम पंचायत के बारे में बताना होगा। अब आगे आपको कार्ड का प्रकार (APL/BPL/Antodaya) चुनना होगा। जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपसे कई जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपकी परिवार के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईटी, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर आदि। सारी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, साथ ही इसका एक प्रिंट आपको अपने पास रखना होगा।

राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

 राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने प्रक्रिया यहां पढ़ें: हर शहर में एक सर्कल ऑफिस होता है जहां पर राशन कार्ड फॉर्म मिलता है। इसके लिए आपको 5 से 10 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं भुगतान राशि अलग-अलग राज्‍य में अलग हो सकती है। तो वहीं गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए यह पूरी तरह से फ्री है। यदि आप कार्यालय नहीं जाना चाहते तो आप ये फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। जरुरी बात यह ध्‍यान रखें की आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले घर के मुखिया की 3 पासपोर्ट साइज की फोटो का अटैच करना होगा, ये फोटो किसी गैजेट ऑफिसर द्वार अटेस्‍टेड भी करना जरुरी है। यदि आप किराए के घर में रहते हैं तो रेसिडेंशियल एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप अपने रेंट एग्रीमेंट को प्रदान कर सकते हैं। यदि रेंट एग्रीमेंट देने में समर्थ नहीं हैं तो आप FSO के द्वारा अपने किसी दो पड़ोसी का स्‍टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर उसे प्रूफ के तौर पर पेश कर सकते हैं। सभी दस्‍तावेजों को फॉर्म के साथ लगाकार आप इसे सर्कल ऑफिस में जमा कर सकते हैं। फॉर्म के सबमिट करने के 1 महीने बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है जिसे आप ऑफिस में जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने का शुल्‍क 

राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश एवं छत्‍तीसगढ़ में 5 रूपए की फीस में राशन कार्ड बनते हैं। राशन कार्ड 3 रुपए से 45 रुपए तक में बनता है। राशन कार्ड बनवाने के लिए फीस हर राज्‍य में अलग-अलग है। कुछ राज्‍यों में तो तत्‍काल राशन कार्ड बनवाने की फीस 100 रुपए भी है। शहर में तहसील, जिला या फिर अन्‍य सरकारी जगह पर ऑनलाइन जाकर भी बनवा सकते हैं राशन कार्ड

राशन कार्ड की ऑनलाइन जानकारी प्राप्‍त करें यहां

 दिल्‍ली, गोवा, झारखंड, कर्नाटक और पुडुचेरी के साथ क्रेंद सरकार ने मिलकर एक वेबसाइट शुरू की है। राशन कार्ड फॉर्म जमा करने के बाद आपके डीएसओ ऑफिस से एक एप्‍लीकेशन नंबर दिया जाएगा। इन नंबरों के आधार पर आप राष्‍ट्रीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल या फिर अपने राष्‍ट के खाद्य विभाग के पोर्टल में जाकर अपने राशन कार्ड की ट्रैकिंग कर सकते हैं।

अलग-अलग राज्‍यों की राशन कार्ड वेबसाइट

 राजस्‍थान http://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx कर्नाटक http://rationcardgov.in/ration-card-online-karnataka/ मध्‍यप्रदेश http://rationcardgov.in/ration-card-online-madhya-pradesh/ उत्‍तर प्रदेश http://164.100.181.140/fcs/Food/citizen/RCSearch.aspx बिहार http://www.pradhanmantriyojana.in/bihar-ration-card-list-2016-17-district-wise-village-wise-name-list/ उड़ीसा http://portal.foododisha.in/FPS/RationCardDetailsNew.aspx तमिलनाडू http://rationcardgov.in/ration-card-online-tamil-nadu/ बंगाल http://rationcardgov.in/ration-card-online-west-bengal/ छत्‍तीसगढ़ http://khadya.cg.nic.in/citizen/ गुजरात https://dcs-dof.gujarat.gov.in/ration-card.htm दिल्‍ली http://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx पंजाब http://rationcardgov.in/ration-card-online-punjab/ झारखंड http://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation केरल https://www.mala.co.in/article/view-and-update-renewal-of-ration-card-details-for-verification-in-kerala उत्‍तराखंड http://rationcardgov.in/ration-card-online-uttarakhand/ तेलंगाना http://www.epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/?x=ASr-NkBCFQXnc1Wz0n678A जम्‍मू & कश्‍मीर http://164.100.128.97/JAMMU_PDS/ आन्‍धप्रदेश http://www.meeseva.biz/p/ration-card.html

Aadhar card Home Loan

 

Aadhar Card Home Loan कैसे ले ? ऑनलाइन आवेदन करें ? Aadhar Card Loan Yojana In Hindi

Aadhar Card Loan Yojana In Hindi – आज का लगभग हर कार्य के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है | जहाँ  भारत सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है |  वही अब प्राइवेट संस्था में  किसी भी कार्य के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है | आधार कार्ड से काफी  सुविधाएँ  भी प्राप्त हो रही हैं | अब आधार कार्ड के माध्यम से हम Aadhar Card Home Loan भी प्राप्त कर सकते हैं |

भारत सरकार ने आधार कार्ड पर लोन उपलब्ध करा रही है | कोई भी आधार कार्ड धारक 25 लाख  रुपए तक का लोन आधार कार्ड पर प्राप्त कर सकता है | यदि आप Aadhar Card Home Loan प्राप्त करना चाहते है , तो हम आज आपको बताने जा रहे है | की  आप आधार कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? इसके लिए क्या प्रोसेस कॉल करनी होती है ?

यदि आप अपना घर बनवाना चाहते है | और आपके पास इसके लिए पर्याप्त धनराशी नहीं है | साथ ही यदि आप कोई अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं | और और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है | आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं | लेकिन आपके पास किसी  प्रॉपर्टी  के दस्तावेज नहीं है | जो कि बैंक में लोन प्राप्त करने के लिए गारंटी के तौर पर लगते हैं | तो आप आधार कार्ड पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं | आधार कार्ड पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है | आप बैंक या ऑनलाइन ही Aadhar Card Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं |

भारत का कोई भी नागरिक Aadhar Card Home Loan के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकता है | भारत सरकार ने देश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आधार कार्ड लोन योजना का संचालन कर रहे हैं | इस योजना के अंतर्गत किसानों को छूट भी प्रदान की जाती है |

Aadhar Card Home Loan प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें –

  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है |
  • आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से ऊपर होने चाहिए |
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने वाला आवेदनकर्ता लोन चुकाने के लिए योग्य होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड  के अतिरिक्त पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी होना आवश्यक है |
  • आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई करने के लिए मोबाइल नंबर,  ईमेल ID, एड्रेस होना आवश्यक है |

Aadhar Card Home Loan कैसे ले –

यदि आधार कार्ड के माध्यम से आधार कार्ड लोन प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं | Aadhar Card Home Loan लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एक तरीके से आवेदन करना होगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स  को फॉलो करना होगा | जिससे आप Aadhar Card Home Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे |


  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको ड्राप डाउन मेनू में से अपने हिसाब (जिस तरह का लोन आप चाहते है )से अप्लाई फॉर लोन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप को इस बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा | इसमें आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरना है |
  • सभी जानकारी सही सही करने के पश्चात आपको अपने फॉर्म सबमिट करना होगा | समिट करने के पश्चात मिलने वाली रजिस्ट्रेशन स्लिप को आप अपने पास सुरक्षित रख ले |
  • फार्म समिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपको एक फोन कॉल आएगा | जिसके माध्यम से आपको किसी नजदीकी ऑफिस में डॉक्यूमेंट प्रक्रिया और प्रोसेस पूरा करने के लिए बुलाया जाएगा |
  • यदि आप लोन प्राप्त करने के योग्य होंगे | और आपमें लोन चुकाने की क्षमता होगी | तो आप को लोन प्रदान कर दिया जाएगा |

आधार कार्ड होम लोन से जुड़े कुछ सवाल –

आधार कार्ड होम लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब निम्न है –

अधिकतम कितनी राशि कोई व्यक्ति उधार ले सकता है –

अधिकतम कितनी राशि कोई व्यक्ति उधार ले सकता है यह निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है –

  • लोन का उद्देश्य क्या है |
  • लोन संपत्ति की खरीद या सुधार या नवीनीकरण में से किसके के लिए है |
  • आप आधार होम लोन में, अधिकतम होम लोन राशि 25,00,000 या संपत्ति की लागत का 80% तक प्राप्त कर सकतें है |

होम लोन के लिए अदायगी अवधि क्या है –

अदायगी अवधि 5 से 30 वर्ष के बीच होती है | यूजर अपनी सुविधा अनुसार अवधि का चयन कर सकता है |

संपत्ति खरीदने से पहले मुझे कौन से दस्तावेज़ सत्यापित करने चाहिए –

कोई संपत्ति खरीदने से पहले क्रेता को एक अच्छे वकील द्वारा स्वामित्व एवं दस्तावेज़ जाँच करानी चाहिए | यह कार्य कभी भी स्वयं नहीं करना चाहिए | इसके लिए एक अच्छे वकील की सेवाएँ लेनी चाहिए |

तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन Aadhar Card Home Loan लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यह भी आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें || धन्यवाद ||