जानिये आधार कार्ड कैसे बनाये:
- आधार कार्ड नामांकन भारत के निवासियों के लिए मुफ्त और स्वैच्छिक है।
- आप भारत में कहीं भी, किसी भी स्थान पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आधार कार्ड आवेदन कैसे दे?
- कृपया ध्यान दें, सभी आधार कार्ड केन्द्रों में यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं है!
- क्या आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सेवा उपलब्ध है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट!
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार करें और अपॉइंटमेंट तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र में जाएँ!
- आधार कार्ड केंद्र में आधार कार्ड कैसे बनाये?
- अगर आपका इलाका ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो आधार कार्ड बनवानेके लिए आपको शारीरिक रूप से आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा। आधार कार्ड बनवानेके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी अपने किसीभी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जा सकते है।
- अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र!
- आधार कार्ड बनाने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
- आधार कार्ड बनवाने के लिए आम तौर पर १ "पहचान प्रमाण" और १ "पते का प्रमाण" की आवश्यकता होती है! आधार कार्ड के लिए लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स!
- परिवार में अगर किसी व्यक्ति के पास आवश्यकता डाक्यूमेंट्स नहीं हो पर अगर उनका नाम परिवार पात्रता डाक्यूमेंट्स में शामिल हो तो वह आधार कर के लिए आवेदन कर सकते हैं! ऐसे में परिवार के मुखिया को सर्व प्रथम अपने "पहचान प्रमाण" और "पते का प्रमाण" डाक्यूमेंट्स के साथ आधार कार्ड का आवेदन करना होगा! इसके बाद घर का मुखिया परिवार के दूसरे सदस्य को आधार कार्ड के आवेदन के लिए परिचय दे सकता है!
- अगर परिवार में किसी के भी पास भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप आधार कार्ड केंद्र पर उपलब्ध इंट्रोडूसर्स की मदद ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आधार कार्ड रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क करें।
- आधार कार्ड फार्म कहाँ से ले?
- आप आधार कार्ड केंद्र में ही आधार कार्ड फार्म प्राप्त कर सकते है, या आप ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड कर सकते है।
- आधार कार्ड केंद्र में समय बचाने के लिए आप पहले से आधार कार्ड फार्म डाउनलोड करके भर कर तैयार रख सकते है! कृपया ध्यान दे, परिवार के हर सदस्य के लिए अपना अलग आधार कार्ड फार्म भरना होगा!
- ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड करने के लिए और फार्म कैसे भरें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड फार्म डाउनलोड!
- आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के तहत आपके फोटो, फिंगर प्रिंट्स और आयरिश स्कैन लिए जायेंगे!
- अपनी दी गयी विवरण की जांच और आवश्यक सुधार आप आधार कार्ड बनाने के दौरान ही वहीँ आधार कार्ड केंद्र पर कर सकते हैं!
- आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड की स्लिप/रसीद दी जाएगी जिसमे आवेदन क्रमांक और आपकी अन्य जानकारी होगी!
- कृपया इस स्लिप/रसीद को संभाल कर रखें! जब आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तब आप इस स्लिप/रसीद के आवेदन क्रमांक से डुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे!
- कृपया केवल एक बार ही आधार कार्ड के लिए आवेदन करें! दोबारा आवेदन करने पर आपको अलग आधार कार्ड क्रमांक प्राप्त नहीं होगा!
- आपकी दी गयी जानकारी का विवरण केंद्रीय कार्यालय से जांच होगा! सफल जांच होने पर आपको सबसे पहले आपका आधार कार्ड क्रमांक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS और आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजा जायेगा और तुरंत बाद आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेजा जायेगा!
- आधार कार्ड क्रमांक की जानकारी का SMS और ईमेल मिलने पर आप चाहें उतने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी यहाँ से प्रिंट कर सकते हैं: इ-आधार!
- सामान्य रूप से आधार कार्ड ३० से ६० दिनों में बनकर तैयार हो जाता है! हालांकि कड़ी जांच प्रक्रिया और पहले के बनने के बाकी आवेदनों के कारन लंबा समय लग सकता है।
- जांच प्रक्रिया के दौरान पायी गयी खामियां जहाँ तक हो सके सुधार कर ली जाती है, वरना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है और आवेदनकर्ता को डाक द्वारा फिर से आवेदन करने के लिए सुचना दी जाती है!
- भारतीय डाक को आधार कार्ड प्रिंटिंग और आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधार कार्ड प्रिंटिंग और डाक द्वारा भेजने में ३ से ५ हफ्ते का वक़्त लग सकता है!
nice article
ReplyDeleteDownload Aadhar Card Aadhar card Download kaise kare online hindi me
ReplyDelete