Click Here For MCQ

Sunday, November 29, 2020

लहसुन

लहसुन की मदद से पाएं खोई हुई सेक्सुअल पावर, पुरुषों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

लहसुन के सेवन से यौन इच्छा उत्तेजित होती है। रक्त परिसंचरण सही होने से जननांगों सहित शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त रक्त की आपूर्ति होती है, जिससे प्रजनन अंगों के स्वास्थ्य में भी वृद्धि होती है। ऐसे में पुरुष अपनी यौन स्वास्थ्य और सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करें।

लहसुन का इस्तेमाल हर घर में होता है। यह भोजन के स्वाद को तो बढ़ाता ही है, सेहत को भी कई तरीके से लाभ  पहुंचाता है। लहसुन सेक्सुअल हेल्थ को भी बूस्ट  करने के काम आता है। वैसे तो लहसुन खाना हर किसी के लिए हेल्दी होता है, पर उन पुरुषों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए, जिन्हें कोई सेक्सुअल परेशानी हो। लहसुन भोजन के स्वाद को बढ़ाती है, पर इससे भी कहीं ज्यादा यह कई गंभीर रोगों से भी आपको बचाए रखती है। लहसुन का चाहे आप कच्चा खाएं, भूनकर खाएं, हर तरह से सेहत को लाभ पहुंचाता है। लहसुन से होने वाले फायदे चौंकाने वाले होते हैं। जानिए, परुषों के लिए लहसुन खाना क्यों फायदेमंद है और कैसे यह उनकी सेक्सुअल समस्याओं को दूर करती है।

क्या कहता है अध्ययन 

एक अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि लहसुन में कामोद्दीपक (aphrodisiac) गुण होते हैं। लहसुन का सेवन पुरुष भूनकर करें, तो काफी फायदेमंद होगा।

परुषों के लिए वरदान से कम नहीं है लहसुन

सभी के लिए लहसुन काफी हेल्दी है, ये तो आप जानते ही हैं, पर इसके सेवन से पुरुषों की सेक्सुअल स्वास्थ्य  पर कई सारे सकारात्मक प्रभाव होते हैं। लहसुन में मौजूद एलिकिन नाम का एक औषधीय तत्व एंटीवायरल, एंटीफंगल, जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है।

लहसुन में मौजूद पोषक तत्व

लहसुन कई तरह के पोषक तत्वों के साथ ही विटामिन्स जैसे विटामिन बी 1, बी 6, सी के अलावा कैल्शिय, सेलेनियम, मैंगनीज, तांबा, आदि भी मौजूद होते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार

आयुर्वेद में कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए लहसुन का उपयोग किया जाता है। वैसे तो लहसुन की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे सर्दी में अधिक खाना चाहिए, पर ऐसा नहीं है कि गर्मी के दिनों में लहसुन खाना हानिकारक होगा। देखा जाए तो लहसुन का सेवन हर मौसम में किया जा सकता है।

यौन स्वास्थ्य बनाता है बेहतर

पुरुषों के यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने में लहसुन बहुत ही प्रभावी होता है। इसके सेवन से ना सिर्फ आप कई शारीरिक समस्याओं से बचे रहेंगे, बल्कि यौन कमजोरी को भी दूर कर सकते हैं। लहसुन को उत्‍तेजक खाद्य मसालों के रूप में भी जाना जाता है, जिसके कारण यह यौन इच्‍छा और क्षमता को भी बढ़ाता है।

यौन दुर्बलता करे दूर

प्राचीन समय में यौन दुर्बलताओं को दूर करने के लिए कई तरह की जड़ी-बूटीयों का इस्तेमाल किया जाता था। लहसुन भी उन्‍हीं जड़ी बूटियों में से एक है। पुरुषों के लिए लहसुन के लाभ सेक्‍स लाइफ बढ़ाने के लिए होते हैं। यदि आपको सेक्स के दौरान उत्तेजना, ताकत की कमी महसूस हो रही है, तो अपने आहार में नियमित रूप से लहसुन को शामिल करें। अध्‍ययन के अनुसार, लहसुन का उपभोग करने से रक्‍त परिसंचरण बढ़ता है, जिससे यौन क्रिया में सुधार होता है। इस तरह से पुरुषों के लिए लहसुन के लाभ यौन क्षमता में वृद्धि करने के लिए जाने जाते हैं।

तनाव होता है दूर

लहसुन में विटमिन बी 6 प्रचुर मात्रा में होती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाता है। लहसुन का सेवन पुरुषों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को भी बढ़ावा देता है। नियमित रूप से लहसुन का सही मात्रा में सेवन करें, तो तनाव, चिंता, थकान, अनिद्रा आदि से जुड़ी समस्‍याओं को आप दूर कर सकते हैं। तनाव, थकान और अनिद्रा भी सेक्स लाइफ को काफी प्रभावित करती है।

सेक्‍स जीवन को बनाएं बेहतर

लहसुन के सेवन से यौन इच्‍छा उत्‍तेजित होती है। रक्‍त परिसंचरण सही होने से जननांगों सहित शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्‍त रक्‍त की आपूर्ति होती है, जिससे प्रजनन अंगों के स्‍वस्‍थ्‍य में भी वृद्धि होती है। ऐसे में पुरुष अपनी यौन स्‍वास्‍थ्‍य और सेक्‍स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए लहसुन का इस्‍तेमाल करें।

पुरुषों को यूं करना चाहिए लहसुन का सेवन

जब आप सोकर उठें तो बिना कुछ खाए हुए लहसुन का सेवन करें। इसके लिए आप दो-तीन लहसुन की कलियां लेकर चबाएं। जिन पुरुषों की सेक्स इच्छा में कमी आ गई है या शारीरिक रूप से कमजोर मर्द हैं, तो प्राइवेट पार्ट में खून का बहाव और उत्तेजना महससू करने की क्षमता बढ़ जाती है। लहसुन खाने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के साथ ही पेट से संबंधित समस्याएं भी दूर होती हैं। 

Friday, November 27, 2020

बादाम

 बादाम खाने में मीठा और तीखा दोनों तरह का होता है। आपको बता दें कि मीठा वाला बादाम खाने में इस्तेमाल किया जाता है और तीखा वाला बादाम तेल बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। बादाम में अधिक मात्रा में न्यूट्रीशन और मिनरल्स पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड, विटामिन E, कैल्शियम और फॉस्फोरस आदि ज्यादा मात्रा में होते हैं।

कुरकुरे और मीठे बादाम को या तो कच्चा खाया जाता है या फिर उसे किसी मीठे और स्वादिष्ट व्यंजन में स्वाद को बढाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बादाम ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है या फिर शरीर की नर्व और मांसपेशियों की क्रियाविधि को सामान्य रूप से चलाने में मदद करता है।


कई सारे न्यूट्रीनिष्ट यह मानते हैं कि कच्चे बादाम की तुलना में भीगे हुए बादाम का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि रात भर इसे भीगाने के बाद इसके छिलके में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और ज्यादातर न्यूट्रीयेंट्स हमें मिल जाते हैं। आइये इस लेख के माध्यम से हम आपको भीगे हुए बादाम खाने के फायदों के बारे बता रहें हैं।


1- पाचन बढाता है:

जब बादाम को भिगोकर खाया जाता है तो यह आसानी से पच जाता है और पाचन की सम्पूर्ण क्रिया को सुचारू रूप से चलाता है और पेट को स्वस्थ रखता है।


2- प्रेगनेंसी के लिए अच्छा होता है:

गर्भवती महिलाओं को भीगे बादाम का सेवन जरुर करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें और उनके होने वाले बच्चे को पूरा न्यूट्रीशन मिलता है जिससे दोनों स्वस्थ रहते हैं।


3- दिमाग स्वस्थ रहता है:

डॉक्टर्स का यह मानना है कि रोजाना सुबह सुबह 4 से 6 बादाम का सेवन करने से आपकी मेमोरी तेज़ होती है और आपका सेंट्रल नर्वस सिस्टम ठीक से काम करता है जिससे दिमाग स्वस्थ रहता है।


4- कोलेस्ट्राल को कम करता है:

बादाम में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और विटामिन E की वजह से यह शरीर में मौजूद कोलेस्ट्राल को कम करता है और ब्लड में गुड कोलेस्ट्राल की मात्रा को को बढाता है।


5- हार्ट के लिए अच्छा होता है:

भीगे बादाम में मौजूद प्रोटीन, पोटैशियम और मैग्नीशियम हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी होते हैं। इसके अलावा इसमें ढेर सारे एंटी-आक्सीडेंट गुण होने की वजह से यह हार्ट की खतरनाक बीमारियों को भी दूर करता है।

6- ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है:

6- ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है:

भीगे हुए बादाम में ज्यादा पोटैशियम और कम मात्रा में सोडियम होने की वजह से यह ब्लडप्रेशर के साथ और दूसरी हार्ट से जुडी समस्याओं को नियंत्रित करता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम की वजह से यह ब्लड के प्रवाह को भी सुचारू रूप से नियंत्रित करता है।


7- वजन कम करता है:

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में भीगे हुए बादाम को शामिल करें। ऐसा करने से आपको देर तक भूख नहीं लगती है जिससे आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं।


8- कब्ज़ दूर करता है:

भीगे हुए बादाम का सेवन करने से आपको कब्ज़ आदि की समस्या नहीं होती है क्योंकि बादाम में अधिक मात्रा में फाइबर होता है जिसकी वजह से आपक पेट अच्छे से साफ़ होता है।


9- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है:

कई सारी स्टडी के अनुसार भीगे बादाम में प्री-बायोटिक गुण होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। प्री-बायोटिक गुण होने की वजह से यह आंतो में मौजूद गुड बैक्टीरिया के निर्माण को बढाता है जिससे ऐसी कोई बिमारी नहीं होती है जिसका असर आपकी आंतो पर पड़े।


10- त्वचा की एजिंग को दूर करता है:

स्किन से झुर्रियों को दूर करने के लिए कोई और चीजें इस्तेमाल करने के बजाय आपको भीगा हुआ बादाम खाना चाहिए क्योंकि यह एक नैचुरल एंटी-एजिंग फ़ूड माना जाता है। सुबह सुबह भीगे हुए बादाम का सेवन करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है।

Thursday, November 26, 2020

लौंग

 अधिकांश लोग लौंग  से जरूर परिचित होंगे। अनेक मौकों पर लौंग का सेवन भी करते होंगे। लोगों को यह तो पता है कि लौंग के सेवन से फायदे होते हैं या लौंग का उपयोग करना लाभदायक होता है लेकिन सच यह है कि बहुत सारे लोगों को लौंग के प्रयोग से होने वाले अनेक लाभों के बारे में जानकारी ही नहीं होती। इस कारण लोग लौंग को केवल कुछ ही चीजों में प्रयोग करते हैं।

आयुर्वेदिक ग्रंथों में लौंग के इस्तेमाल से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है, उल्टी रुकती है, पेट की गैस, अत्यधित प्यास लगने की समस्या और कफ-पित्त दोष ठीक होते हैं। इसके साथ ही आप रक्त विकार, सांसों की बीमारी, हिचकी और टीबी रोग में भी लौंग का उपयोग कर लाभ पा सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पुरुषों के लिए लौंग लाभदायक मानी जाती है। आइए लौंग के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

लौंग क्या है?



लौंग  के वृक्ष पर लगभग 9 वर्ष की आयु में फूल लगने शुरू हो जाते हैं। इसकी फूल कलियों को ही सुखाकर बाजार में लौंग के नाम से बेचते हैं। गर्भवती महिलाओं को होने वाली उल्टी में लौंग बहुत लाभदायक होती है। लौंग के फायदे या कुछ विशेष गुण इस प्रकार हैंः-



  • लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है। आमाशय की रस क्रिया सही रहती है।
  • भोजन के प्रति रुचि पैदा होती है और मन प्रसन्न होता है।
  • लौंग पेट के कीड़ों को खत्म करती है।
  • यह चेतना-शक्ति को सही रखती है।
  • यह शरीर की दुर्गन्ध को खत्म करती है।
  • दर्द, घाव पर लेप करने से रोग सही होते हैं।
  • लौंग मूत्र मार्ग को सही रखती है और पेशाब के रास्ते हानिकारक चीजों को बाहर निकालने में मदद करती है।

 

अनेक भाषाओं में लौंग के नाम 

लौंग का वानस्पतिक नाम सिजीयम एरोमैटिकम) है और यह (मिर्टेसी) कुल की है। लौंग को देश या विदेश में अनेक नामों से जाना जाता है, जो ये हैंः-



लौंग के फायदे और उपयोग


सिर दर्द और माइग्रेन में लौंग का प्रयोग लाभदायक 

आप लौंग के फायदे  सिर दर्द की परेशानी में ले सकते हैं। अगर कोई रोगी आधासीसी से पीड़ित है या फिर अन्य प्रकार के सिर दर्द की समस्या से परेशान है तो लौंग का प्रयोग लाभ दिलाता है। इसके लिए 6 ग्राम लौंग को पानी में पीसकर सुखा लें। इसे थोड़ा गर्म कर लें। इसका कान के आस-पास गाढ़ा लेप करने से सिर दर्द या आधासीसी की समस्या में लाभ होता है।

2 लौंग और 65 मिग्रा अफीम को पानी के साथ पीसकर गर्म कर लें। इसको ललाट पर लेप करने से सर्दी के कारण होने वाले सिर दर्द से आराम मिलता है।

आंखों की बीमारियों में लौंग का उपयोग फायदेमंद 

लौंग को तांबे के बरतन में पीस लें। इसे शहद मिलाकर आंखों में लगाने से आंखों के रोगों में लाभ मिलता है।

बलगम की समस्या में लौंग का सेवन लाभदायक 

लौंग के 2 ग्राम कूटे हुए चूर्ण को 125 मिली पानी में उबालें। जब यह एक चौथाई रह जाए तो छानकर थोड़ा गर्म कर पी लें। यह कफ को बाहर निकालने में मदद करता है।

 

लौंग के सेवन से खत्म होती है मुंह और सांसों की बदबू

लौंग को मुंह में रखने से मुंह और सांस की दुर्गन्ध मिटती है।


दमा रोग में फायदेमंद लौंग का सेवन

दमा रोग में भी लौंग के फायदे मिलते हैं। लौंग, आंकडे के फूल और काला नमक को बराबर मात्रा में लें। इन्हें पीसकर चने के आकार की गोली बना लें। इसे मुंह में रखकर चूसने से दमा और श्वासनलिका के विकार ठीक होते हैं।

 

लौंग के सेवन से कुक्कुर खांसी का इलाज

3-4 नग लौंग को आग पर भूनकर पीस लें। इसे शहद मिलाकर चाटने से कुक्कुर खांसी में लाभ  होता है।

 

हैजा में फायदेमंद लौंग का इस्तेमाल 

हैजा होने पर बहतु अधिक प्यास लगने की समस्या भी हो जाती है। इस समस्या में लौंग खाने से बहुत फायदा   मिलता है। एक या ड़ेढ़ ग्राम लौंग को करीब डेढ़ ली जल में डालकर उबालें। 2-3 उबाल आने पर नीचे उतार कर ढक दें। इसमें से 20-25 मिली जल को बार-बार पिलाने से हैजा के कारण लगने वाली अत्यधिक प्यास की समस्या ठीक होती है।


अपज की समस्या में लौंग के उपयोग से लाभ

 1 ग्राम लौंग और 3 ग्राम हरड़ को मिलाकर काढ़ा बना लें। इसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर पिलाने से अपच की समस्या ठीक  होती है।

 

जी मिचलाने पर करें लौंग का प्रयोग 


जी मिचला रहा हो तो आप लौंग के फायदे लें। लौंग को पानी के साथ पीसकर थोड़ा गर्म कर लें। इसे थोड़ा-थोड़ा पिलाने से जी मिचलाने और अत्यधित प्यास लगने की समस्या ठीक होती है।

 

बुखार में लौंग का सेवन लाभदायक

लौंग  और छोटी पिप्पली को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इस चूर्ण को 1½ ग्राम की मात्रा में लेकर मधु मिलाकर सुबह और शाम चाटने से बुखार और बुखार के कारण होने वाली शारीरिक कमजोरी में लाभ होता है।

लौंग तथा चिरायता को समान भाग लें। इसे पानी में पीसकर पिलाने से बुखार में लाभ होता है।’

 

पेट की गैस की समस्या में लौंग से फायदा 

10 ग्राम लौंग, 10 ग्राम सोंठ, अजवायन और 10 ग्राम सेंधा नमक तथा 40 ग्राम गुड़ को पीस लें। इसकी 325-325 मिग्रा की गोलियाँ बना लें। 1 गोली को दिन में 2-3 बार सेवन करने से पेट की गैस की समस्या ठीक होती है।

 

पेट के रोग में लौंग के सेवन से फायदा


  • लौंग , शुंठी, मिर्च, पीपल, अजवायन 10-10 ग्राम, सेंधा नमक 50 ग्राम तथा मिश्री 50 ग्राम को महीन पीस लें। इन्हें चीनी मिट्टी के बरतन में रखें और इतना नींबू का रस डालें कि पूरा चूर्ण नींबू के रस से डूब जाए। इसे धूप में सुखा लें। इसे एक चम्मच भोजन के बाद सेवन करने से मुंह का स्वाद अच्छा हो जाता है। इससे बदहजमी व खट्टी डकार आने की समस्या   ठीक हो जाती है।
  • 1-2 ग्राम लौंग को कूट लें। इसे 100 मिली जल में मिलाकर काढ़ा बना लें। जब काढ़ा 20-25 मिली रह जाए तो इसे छानकर ठंडाकर पिएं। इससे हैजा और अपच की समस्या में लाभ होता है।
  • लौंग  का काढ़ा या लौंग के तेल से गैस की समस्या तुरंत ठीक हो जाती है।
  • जायफल, लौंग तथा जीरा को समान मात्रा में लें। इनका चूर्ण बना लें। इसे 2-3 ग्राम की मात्रा में लेकर शहद और शक्कर के साथ सेवन करें। इससे पेट का दर्द ठीक होता है। 
  • लौंग के दरदरे 10 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर उबलते हुए जल में डालकर ढक दें। आधे घंटे बाद छान लें। 25-50 मिली जल को दिन में 3 बार पिलाने से अपच की समस्या ठीक होती है और भूख लगती है।
  • लौंग, सोंठ, 10-10 ग्राम तथा अजवायन व सेंधा नमक 12-12 ग्राम का चूर्ण बना लें। इसे 1 ग्राम की मात्रा में भोजन के बाद जल के साथ सेवन करें। इससे अपच और एसीडिटी की समस्या  ठीक होती है।

 

उल्टी (गर्भवती महिलाओं को होने वाली उल्टी) को रोकने के लिए लौंग का उपयोग 

गर्भवती महिलाओं को उल्टी होना आम बात है। खास बात यह है कि इस दौरान लौंग खाने से उल्टी रोकने में बहुत फायदा  मिलता है। इससे गर्भवती महिलाओं को बहुत आराम मिलता है। 1 ग्राम लवंग (लौंग) चूर्ण को मिश्री की चाशनी और अनार के रस में मिलाकर चाटें। इससे गर्भवती महिलाओं को होने वाली उल्टी बंद  हो जाती है।

लौंग का काढ़ा पिलाने से गर्भवती स्त्री की उल्टी बन्द हो जाती है। ध्यान रखें कि बुखार में यह काढ़ा ना दें।

 

सेक्सुअल स्टेमना बढ़ाती है लौंग 

लौंग   व जायफल को घिसकर नाभि पर लेप करने से पुरुष की स्तम्भन शक्ति (संभोग करने की क्षमता) बढ़ जाती है।

गठिया में फायदेमंद लौंग

लौंग के फायदे आप गठिया जैसी बीमारी में भी ले सकते हैं। लौंग के तेल से गठिया में लाभ होता है। इसे गठिया वाले स्थान पर लगाएं। इससे लाभ मिलता है।

लवंग की त्वचा को उष्णोदक के साथ पीसकर लेप करने से वात दोष के कारण होने वाले दर्द में लाभ  मिलता है।



नासूर (पुराना घाव) में लौंग से लाभ 

5-6 लौंग और 10 ग्राम हल्दी को पीसकर लगाने से नासूर (पुराना घाव) ठीक हो जाता है।

 

छाती की जलन को ठीक करती है लौंग


अनेक लोग छाती में जलन की समस्या से पीड़ित रहते हैं। इसमें भी लौंग के फायदे ले सकते हैं। 2-4 नग लौंग  को शीतल जल में पीस लें। इसमें मिश्री मिलाकर पीने से हृदय की जलन मिटती है।

 

दस्त रोकने के लिए करें लौंग का उपयोग


1 ग्राम लौंग और 3 ग्राम हरड़ को मिलाकर काढ़ा बना लें। इसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर पिलाने से दस्त पर रोक  लगती है।

जायफल, लौंग तथा जीरा को समान मात्रा में लें। इनका चूर्ण बना लें। इसे 2-3 ग्राम की मात्रा में लेकर शहद और शक्कर के साथ सेवन करें। इससे दस्त ठीक होता है।

 

मधुमेह में लौंग के फायदे 

लौंग का सेवन मधुमेह में आपको फायदा दे सकता है क्योंकि यह रक्त में शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है। 

 

सूजन को कम करने में लौंग फायदेमंद 

लौंग का तेल सूजन कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है जो कि सूजन को कम करने में मदद करता है। 

 

पाचन तंत्र को मजबूत बनाये लौंग 

अगर आप का पाचन तंत्र कमजोर है तो आप के लिए लौंग का सेवन फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार लौंग में दीपन और पाचन के गुण पाये जाते है। 


तनाव को कम करें लौंग

लौंग का तेल तनाव को कम करने में मदद करता है क्योंकि ये सर्कुलेटरी सिस्टम को उत्तेजित कर शारीरिक थकान को कम कर तनाव से मुक्ति देता है। 

 

सिरदर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद लौंग 

यदि आप सिर दर्द से परेशान है तो लौंग का तेल सिर दर्द को कम करने में मदद करता है। 

 

अस्थमा के इलाज में लौंग के फायदे 

अस्थमा या कफ संबंधी समस्या में फ़ायदे के लिए लौंग का सेवन कर कर सकते है क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार लौंग में कफ से राहत दिलाने का गुण होता है।  

 

जी-मिचलाना कम करने में लौंग के फायदे

अगर आपको यात्रा के दौरान व किसी अन्य कारण से जी – मिचलाने या उल्टी होने की समस्या है तो आप लौंग का प्रयोग कर सकते है क्योंकि इसमें एंटी एमेटिक का गुण पाया जाता है।

 

जोड़ों का दर्द कम करने  फायदेमंद लौंग

जोड़ों किए दर्द की समस्या में भी लौंग फ़ायदेमंद होता है क्योंकि आयुर्वेद में लौंग को दर्दनिवारक माना जाता है जिसके कारण लौंग का तेल जोड़ों के दर्द के लिए फ़ायदेमंद होता है। 

 

लौंग के प्रयोग की मात्रा 

चूर्ण – 1-2 ग्राम

लौंग के तेल – 1-3 बूँद

अधिक लाभ के लिए लौंग का इस्तेमाल चिकित्सक के परामर्शानुसार करें।

 

लौंग कहां पाया या उगाया जाता है? 

लौंग  के पैदा होने का स्थान मलक्का द्वीप है, लेकिन भारत के दक्षिण में केरल और तमिलनाडू में इसकी खेती की जाती है। भारतवर्ष में लौंग का अधिकांश आयात सिंगापुर से किया जाता है।

Tuesday, November 24, 2020

SBI Apprentice Recruitment 2020

 

State Bank of India (SBI)

SBI Apprentice Recruitment 2020

CRPD/APPR/2020-21/07 Short Details of Notification


Important Dates
Application Begin : 20/11/2020
Last Date for Apply Online : 10/12/2020
Exam Date : January 2021
Admit Card Available : December 2020

Application Fee

General / OBC / EWS : 300/-
SC / ST / PH : 0/-
Pay the Exam Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only.


Age Limit as on 31/10/2020
Minimum Age : 20 Years.
Maximum Age : 28 Years.
Age Relaxation Extra as per Rules



Vacancy Details Total : 8500 Post

Post Name

UR

EWS

OBC

SC

ST

Total

Eligibility

Apprentice

3595

844

1948

1388

725

8500

Bachelor Degree in Any Stream.

State Wise Vacancy Details

State Name

Language

UR

EWS

OBC

SC

ST

Total

Uttar Pradesh

Hindi / Urdu

496

120

325

253

12

1206

Bihar

Hindi / Urdu

220

47

128

76

04

475

Jharkhand

Hindi / Santhali

0

20

24

24

52

200

Madhya Pradesh

Hindi

173

43

64

64

86

430

Chhattisgarh

Hindi

38

09

05

10

28

90

Rajasthan

Hindi

289

72

144

122

93

720

Delhi

Hindi

05

0

01

01

0

07

Himachal Pradesh

Hindi

54

13

26

32

05

130

Haryana

Hindi / Punjabi

73

16

43

30

0

162

Punjab

Punjabi / Hindi

105

26

54

75

0

260

Uttrakhand

Hindi

153

26

34

48

08

269

Pondicherry

Tamil

05

0

01

0

0

06

Tamil Naidu

Tamil

204

47

126

89

04

470

Telangana

Telugu / Urdu

185

46

124

73

32

460

Odisha

Odia

160

40

48

64

88

400

Kerala

Malyalam

74

14

38

14

01

141

Andhra Pradesh

Telugu / Urdu

249

62

167

99

43

620

Maharashtra

Marathi

26

64

173

64

57

644

Arunachal Pradesh

English

12

02

0

0

11

25

Assam

Assami / Bengali / Bodo

41

09

24

06

10

90

Manipur

Manipuri

06

01

01

0

04

12

Meghalaya

English / Garo/Khasi

17

04

02

0

17

40

Mizoram

Mizo

09

01

0

0

08

18

Nagaland

English

17

03

0

0

15

35

Tripura

Bengali / Kokborok

13

03

0

05

09

30

Karnataka

Kannada

240

60

162

96

42

600

West Bengal

Bengali / Nepali

193

48

105

110

24

480

Gujarat

Gujarati

198

48

129

33

72

480







How to Fill Form

  • State Bank of India SBI Released Apprentice Recruitment Notification and Invited Online Application Form for the SBI Apprentice Examination January 2021. Candidate Can Apply Online for 20 November 2020 to 10 December 2020.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Latest SBI Bank Apprentice Application Form in Sarkari Result Latest Job Section.
  • Kindly Check and Collect the All Document - Hand Writing, Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID, Thumb, Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Required to Paying the Application Fee Must Submit. If You have Not the Required Application Fees Your Form is Not Completed.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

                                                  Apply Here