Click Here For MCQ

Wednesday, October 7, 2020

आधार एक पहचान

 अब आप अपने आधार नंबर को कर सकते हैं लॉक, जानें क्या है तरीका


एक बार आधार नंबर लॉक कर देने पर इसका इस्तेमाल सत्यापन की सेवाओं के लिए नहीं किया जा सकेगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिरण (UIDAI) ने एक खास फीचर शुरू किया है. इसके जरिये आप अपने आधार नंबर को मन मुताबिक लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. यह कदम आधार नंबर की प्राइवेसी और सुरक्षा को बढ़ाने के मकसद से उठाया गया है. एक बार आधार नंबर लॉक कर देने पर इसका इस्तेमाल सत्यापन की सेवाओं के लिए नहीं किया जा सकेगा. फिर वह बायोमेट्रिक या ओटीपी कोई भी तरीका हो. इस तरह आपको आधार के लिए 16 अंकों की वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करना होगा. इसी के जरिये केवाईसी के लिए सत्यापन सेवाएं पूरी हो सकेंगी. सत्यापन सेवाओं के लिए आप अपने आधार नंबर को केवल तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आप इसे अनलॉक करेंगे. आधार नंबर को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी तैयार करना नहीं भूलें. जब तक वर्चुअल आईडी तैयार नहीं होगी, तब तक आप अपना आधार नंबर लॉक नहीं कर पाएंगे.


UIDAI की वेबसाइट से आप वर्चुअल आईडी तैयार कर सकते हैं. एसएमएस भेजकर भी यह काम किया जा सकता है. याद रखें कि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर होना चाहिए. तभी आप एसएमएस के जरिये वर्चुअल आईडी जेनरेट कर पाएंगे.


अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने के दो तरीके हैं.

1. UIDAI की वेबसाइट के जरिये

2. 1947 पर UIDAI को एसएमएस भेजकर


1. UIDAI की वेबसाइट के जरिये आधार नंबर की लॉकिंग/अनलॉकिंग अगर आप UIDAI की वेबसाइट के जरिये अपना आधार नंबर लॉक/अनलॉक करना चाहते हैं तो इन स्टेप को अपनाएं.


अपना आधार नंबर लॉक कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.


Step 2: 'माई आधार' टैब पर क्लिक करें. 'आधार सर्विसेज' में 'आधार लॉक/अनलॉक' पर क्लिक करें.



Step 3: 'लॉक UID' का विकल्प चुनें. फिर ब्योरा दर्ज करें. इनमें आधार नंबर, आधार रिकॉर्ड के अनुसार नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड शामिल हैं.


Step 4: ये ब्योरा दर्ज हो जाने के बाद 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें. एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. यह ओटीपी 10 मिनट के लिए मान्य होगा.


Step 5: ओटीपी दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.


Step 6: आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा.


अपना आधार नंबर कैसे खोलें?

Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.


Step 2: 'माई आधार' टैब


Step 3: 'अनलॉक UID' विकल्प को चुनें. फिर पहले बनाई गई वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें.


Step 4: 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें. एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. यह ओटीपी 10 मिनट तक मान्य होगा.

Step 5: ओटीपी दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.

Step 6: आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.

2. एसएमएस के जरिये आधार नंबर को कैसे लॉक/अनलॉक करें
अगर इंटरनेट नहीं है तो आप एसएमएस के जरिये भी अपना आधार नंबर लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.

1947 पर एसएमएस भेजकर आधार नंबर लॉक/अनलॉक करने के लिए ये स्टेप लें.

आधार नंबर को लॉक करने के लिए
Step 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें. यह इस फॉर्मेट में होना चाहिए. GETOTP<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट.

Step 2: एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI से एसएमएस के जरिये 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा.

Step 3: आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा. LOCKUID<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार अंक<SPACE>6 अंकों का ओटीपी नंबर.

एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर लॉक कर देगा. आपको अपने अनुरोध का कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा.

आधार नंबर को खोलने के लिए
Step 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें. यह इस फॉर्मेट में होना चाहिए. GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर के अंतिम छह अंक.

Step 2: एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI से एसएमएस के जरिये 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा.

Step 3: आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा. UNLOCKUID<SPACE>वर्चुअ ..आईडी के अंतिम छह अंक6 अंकों का ओटीपी नंबर. एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर खोल देगा. आपको अपने अनुरोध का कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा.

No comments:

Post a Comment